मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में जिले में पंजीकृत 14 नर्सिंग होम का भौतिक सत्यापन सोमवार को होगा. मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने 10 वरीय उपसमाहर्ताओं को अलग-अलग नर्सिंग होम की जांच करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. नर्सिंग होम के जांच में कई पहलुओं की जांच होगी.
Advertisement
14 नर्सिंग होम की आज की जायेगी जांच
मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में जिले में पंजीकृत 14 नर्सिंग होम का भौतिक सत्यापन सोमवार को होगा. मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने 10 वरीय उपसमाहर्ताओं को अलग-अलग नर्सिंग होम की जांच करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. […]
जिले में 14 नर्सिंग होम में बर्फी कारक हेल्थ फाउंडेशन,
आस्था हास्पिटल, सीटी हास्पिटल, डॉ. उमाकांत झा नर्सिंग होम, दिनेश नर्सिंग होम, गोलू एंड लक्की मेडिसीन, हेरीटेज एसएनआरएल आर्थों रिसर्च हास्पिटल, जीवन दीप चैरिटेबुल ट्रस्ट, मां भवानी नर्सिंग होम, जीवन ज्योति नर्सिंग होम, जेके मेमोरियल हॉस्पिटल, सर्जिकल क्लिनिक, मिथिलांचल नर्सिंग होम, माधुरी हेल्थ केयर सेंटर शामिल हैं.
इन मुद्दों की होगी जांच : नर्सिंग होम के सत्यापन के दौरान इस बात की जांच होगी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में कम उम्र की महिलाओं का गर्भाशय का ऑपरेशन तो नहीं हुआ है.
नर्सिंग होम में हुए ऑपरेशन के दौरान ऑपरेशन के लिए संसाधन उपलब्ध थे कि नहीं. कौन से चिकित्सक ने ऑपरेशन किया. एनेस्थेटिक चिकित्सक ऑपरेशन के दौरान थे कि नहीं, नर्सिंग होम में बड़े ऑपरेशन के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध है या नहीं. नर्सिंग होम द्वारा दी गई सूची के अनुरूप मरीज हैं कि नहीं सहित कई मुद्दे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के सभी नर्सिंग होम जांच के दायरे में हैं. इन नर्सिंग होम की जांच जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हो रहा है. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर नर्सिंग होम की संबंद्धता को रद्द किया जा सकता है.
डॉ अर्जुन प्रसाद साहु, एसीएमओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement