गुणा एलेवन 8 विकेट से विजयी

मधुबनी : खेल में हार जीत लगी रहती है. खेल हमेशा खेल भावना से खेलनी चाहिए. जीत और हार दोनों ही से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमें यह समझना होगा कि जीतने वाले ने कितनी सार्थक मेहनत की होगी. उक्त बातें राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान ने कही. रांटी डयोढ़ी के मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 4:35 AM

मधुबनी : खेल में हार जीत लगी रहती है. खेल हमेशा खेल भावना से खेलनी चाहिए. जीत और हार दोनों ही से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमें यह समझना होगा कि जीतने वाले ने कितनी सार्थक मेहनत की होगी. उक्त बातें राजनगर के विधायक रामप्रीत पासवान ने कही. रांटी डयोढ़ी के मैदान में खेले गये अपाची कप के फाइनल मुकाबले में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि हार से कभी घबराना नहीं चाहिए और जीत से अति उत्साहित भी नहीं होना चाहिए.

उन्होंने आयोजक को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया. कहा निश्चित रूप से इस तरह के आयोजन से खेल को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले खेले गये फाइनल मुकाबले में नियाज के घातक गेंदबाजी 17 रन देकर चार विकेट से गुणा एलेवन की टीम 8 विकेट से जीत हासिल कर आरपीएल अपाची कप पर कब्जा जमा लिया. रांटी डयोढ़ी के मैदान पर खेले गये टी 20 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में छोटे नबाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 119 रन बनायी.

जिसमें सद्दाम 31 व गोविंद 29 का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जवाब में खेलते हुए गुणा एलेवन की टीम 9 ओवर व 4 गेंद में दो विकेट खोकर 120 रन बना लिया. डायना को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को अपाची बाइक एवं कप विधायक रामप्रीत पासवान के हाथों दिया गया. वहीं उपविजेता को ग्यारह हजार नकद व कप प्रदान किया गया. मौके पर विनय मिश्रा, गुंजन प्रभात दत्ता, सन्नी कर्ण, जितेंद्र भगवान जी, कुशेश्वर सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version