बनैया सुअर ने दो बच्चों को किया घायल
बाबूबरही : सतघारा पंचायत के मधबापुर गांव के लोग बनैया सुअर के आतंक से भयभीत हैं . मंगलवार को जंगली सुअर ने दो बच्चियों को काट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय स्तर पर लोगों ने दोनों बच्चियों का इलाज कराया. लोगों ने बताया कि विलक्षण महतो के आंगन में सुअर अचानक प्रवेश कर गया. लोगों […]
बाबूबरही : सतघारा पंचायत के मधबापुर गांव के लोग बनैया सुअर के आतंक से भयभीत हैं . मंगलवार को जंगली सुअर ने दो बच्चियों को काट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय स्तर पर लोगों ने दोनों बच्चियों का इलाज कराया. लोगों ने बताया कि विलक्षण महतो के आंगन में सुअर अचानक प्रवेश कर गया.
लोगों द्वारा भगाने के क्रम में उसकी 10 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी एवं श्याम महतो के पुत्री 15 वर्षीय पुष्पा कुमारी को पैर में काट लिया. पीएचसी प्रभारी डाॅ ए के झा ने कहा कि बनैया सुगर के काटने से शरीर में विष पैदा नहीं होता. किन्तु सामान्य जख्म की तरह इसमे टेटनस, वैक्सीन व एंटीबायोटिक की दवा दी जा सकती है.