श्रम विभाग ने कराया मुंशी व मालिक के बीच समझौता

मधुबनी : फुलपरास के श्रम प्रवर्तन अधिकारी सह राजनगर के प्रभारी पदाधिकारी अशोक कुमार ने एक ईंट भट्ठा के मुंशी से मिली शिकायती आवेदन पर सुनवाई करते हुए भट्ठा मालिक को नोटिस कर साढ़े 41 हजार रुपये में दोनों पक्ष के बीच गुरुवार को आपसी समझौता कराया. यह जानकारी देते हुये श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:45 AM

मधुबनी : फुलपरास के श्रम प्रवर्तन अधिकारी सह राजनगर के प्रभारी पदाधिकारी अशोक कुमार ने एक ईंट भट्ठा के मुंशी से मिली शिकायती आवेदन पर सुनवाई करते हुए भट्ठा मालिक को नोटिस कर साढ़े 41 हजार रुपये में दोनों पक्ष के बीच गुरुवार को आपसी समझौता कराया. यह जानकारी देते हुये श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्र ने बताया कि मो. खालिक शेख टोली ,मंगरौनी ,राजनगर सुनील पमनानी के ईंट भट्ठा पर मुंशी के रूप में कार्यरत थे.

इनके द्वारा अपने भट्ठा मालिक के विरुद्ध मजदूरी नहीं देने की शिकायत की गयी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए राजनगर के प्रभारी बीडब्ल्यूओ अशोक कुमार ने भट्ठा मालिक को नोटिस किया था. विभागीय नोटिस के आधार पर मालिक और शिकायत कर्ता के बीच 41 हजार पांच सौ रुपए में आपसी समझौता हुआ. जो तत्काल मालिक द्वारा श्रमिक को भुगतान कर दिया गया.