12 दिन बाद अपहृत बालक बरामद

मधुबनी : नगर थाना के चूड़ी बाजार से अपहृत मध्य प्रदेश के दतिया जिले का अरदीन (13 वर्ष) के अपहरण के 12 वें दिन मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को बरामद किया गया. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने दी. डीएसपी श्री प्रकाश ने बताया कि नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 5:58 AM

मधुबनी : नगर थाना के चूड़ी बाजार से अपहृत मध्य प्रदेश के दतिया जिले का अरदीन (13 वर्ष) के अपहरण के 12 वें दिन मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार को बरामद किया गया. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने दी. डीएसपी श्री प्रकाश ने बताया कि नगर थाना व मुजफ्फरपुर के मोतीपुर एवं महियारपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अपहृत अरदीन को सकुशल बरामद कर लिया एवं अपहरण के तीन आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया. अपहरण में शामिल 5 अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में मोतीपुर का प्रेम कुमार व अहियारपुर का दिलीप कुमार एवं भाग्य नारायण उर्फ सुनील कुमार है.

तीन लाख रुपये की मांग अपराधियों ने की थी : 14 अप्रैल को हुए अपहरण की इस घटना की प्राथमिकी 17 अप्रैल को नगर थाना में दर्ज की गई थी. अपहरणकर्ताओं द्वारा अरदीन को छोड़ने के लिए तीन लाख की फिरौती की मांग की थी पर अरदीन के परिजनों की माली हालत ऐसा नहीं हैं कि वह तीन लाख रुपये की फिरौती की रकम अपहरण कर्ता को अदा कर पाते तब जाकर अरदीन के परिजनों ने थाना में आकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
अपहृत के साथ किया यौनाचार: सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुछताछ में बरामद अपहृत अरदीन ने बताया है कि उसके साथ अपहर्ताओं द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया है. इसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. डीएसपी ने बताया कि अपहृत अरदीन को मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना के बराजी स्थित कृष्ण देव राय के बंद पड़े राइस मिल में छुपाकर रखा गया था व बार- बार अपहृत के भाई को फिरौती की रुपया देने की मांग कर रहा था मध्य प्रदेश के दतिया जिले के आदिवासी मोंगिया जाति के के घुमक्कड़ प्रजाति के एक परिवार द्वारा जिले में चूड़ी बेचने के लिए रांटी के एक बगीचा में पिछले एक माह से डेरा डाले हुए हैं.
14 अप्रैल को चुड़ी बाजार में अरदीन अपने भाभी के साथ चूड़ी बेचने के लिए निकला था. भाभी से किसी बात पर अनबन होने पर वह बस स्टैंड की ओर जा रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधियों द्वारा उजले रंग के स्कार्पियो गाड़ी से उसका अपहरण कर लिया गया. परिजनों द्वारा चार दिनों तक उसकी खोजबीन की जाती रही पर वह नहीं मिला.
17 अप्रैल को अपराधियों द्वारा उसके रांटी स्थित आम के बगीचे के नजदीक अपहृत अरदीन को स्कार्पियों में लेकर पहुंचा एवं एक मोबाइल नंबर फेंककर भाग गये थे. अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने व अपहृत को बरामद करने में नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक युगेश चंद्रा, अवर निरीक्षक किशोर कुणाल झा, रंजीत कुमार एवं नगर थाना के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version