दूसरे चरण को लेकर मतदान कर्मी रवाना, तैयारी पूरी
राजनगर व अंधराठाढ़ी में होगा मतदान मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के द्वितीय चरण का मतदान आज होगा. राजनगर व अंधराठाड़ी प्रखंडों के पंचायतों के चुनाव में 296681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें राजनगर प्रखंड के पंचायत में 92223 पुरुष एवं 80473 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं अंधराठाड़ी प्रखंड […]
राजनगर व अंधराठाढ़ी में होगा मतदान
मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के द्वितीय चरण का मतदान आज होगा. राजनगर व अंधराठाड़ी प्रखंडों के पंचायतों के चुनाव में 296681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें राजनगर प्रखंड के पंचायत में 92223 पुरुष एवं 80473 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं अंधराठाड़ी प्रखंड में 65323 पुरुष मतदाता एवं 58639 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राजनगर प्रखंड में 25 पंचायत क्षेत्र के चुनाव के लिए 252 भवनों पर 349 मतदान केंद्र बनाये गये है. वहीं अंधराठाड़ी प्रखंड के 18 पंचायतों में 252 भवन में 349 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान कराने को लेकर चुनाव कर्मी दोनों ही प्रखंड मुख्यालय से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं.
12140 व्यक्तियों के विरुद्ध हुई निरोधात्मक कार्रवाई
डीएम ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए जिले में अब तक 12140 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 6579 व्यक्तियों को धारा 116 के तहत बंध पत्र तथा 8 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 के तहत बंध पत्र तथा 8 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 के अंतर्गत बंध पत्र भराया गया है. अब तक 8 देशी कट्टा, 22 जिंदा गोली एवं एक खाली खोखा, 3065 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त किया गया है.
डीएम ने कहा कि राजनगर प्रखंड में कुल 263 भवन में 96 भवन अतिसंवेदनशील व 138 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किया गया है. वहीं अंधराठाढ़ी प्रखंड में कुल 189 भवन में 113 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील एवं 75 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित हैं. डीएम ने कहा कि प्रशासन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध है इसमें बाधा डालने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे संध्या तक होगा. मतदान केंद्र में 4 बजे तक पहुंचने वाले मतदाता मतदान के समय समाप्ति तक भी मतदान कर सकते हैं. प्रेसवार्ता पंचायती राज पदाधिकारी तारिक इकबाल, डीपीआरओ जयशंकर प्रसाद शामिल थे.