नेपाली शराब को एसएसबी के जवानों ने किया बरामद

खुटौना : एसएसबी के 35 वीं बटालियन राजनगर के अन्तर्गत लौकहा कैंप के जवानों के साथ प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र लौकहा बाजार से पश्चिम एलसीएस रोड पर कंपनी के इंचार्ज रामाकांत पाठक ने गश्ती की. इस दौरान घोरमोहना गांव के समीप सीमा क्षेत्र के पीलर सं 247 के पास रात्री 8.15 बजे एक महिला द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 4:38 AM

खुटौना : एसएसबी के 35 वीं बटालियन राजनगर के अन्तर्गत लौकहा कैंप के जवानों के साथ प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र लौकहा बाजार से पश्चिम एलसीएस रोड पर कंपनी के इंचार्ज रामाकांत पाठक ने गश्ती की. इस दौरान घोरमोहना गांव के समीप सीमा क्षेत्र के पीलर सं 247 के पास रात्री 8.15 बजे एक महिला द्वारा बोरे में बंधा सामान लेकर नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही उन्होंने अपने जवानों के साथ खदेड़कर पकड़ना चाहा लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर उक्त महिला ने अपने माथे पर रखा सामान भारतीय क्षेत्र में फेंककर नेपाल के अंदर जा भागी.

बोरे की तलाशी के दौरान 50 पीस नेपाल निर्मित सोंफी तथा दिलवाले शराब कि बोतलें बरामद की . जिन्हें मधुबनी उत्पाद विभाग के अधि

कारी को सौंप दिया गया. पूछने पर इंचार्ज श्री पाठक ने बताया कि सीमाई क्षेत्र में तस्करों ने शराब की तस्करी करने का ट्रेंड अब बदल दिया है.
इस काम को अब बच्चे, बूढ़े और महिलाएं से ली जाती हैं जो एक चुनौती भरी काम है फिर भी हमारा जवान कड़ी मुस्तैदी से इस चुनौती को स्वीकार किया है तथा सीमाई क्षेत्र में चौकसी बरत रही है.

Next Article

Exit mobile version