दो जून को मतगणना केंद्र का होगा निर्धारण

मधुबनी : जिले में जारी त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2016 का मतगणना आगामी दो जून को पूर्वाहन आठ बजे से होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के अनुमोदन के उपरांत सभी 21 प्रखंडों के लिए मतगणना केंद्रों का निर्धारण कर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्रखंड मतगणना केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 5:47 AM

मधुबनी : जिले में जारी त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव 2016 का मतगणना आगामी दो जून को पूर्वाहन आठ बजे से होगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के अनुमोदन के उपरांत सभी 21 प्रखंडों के लिए मतगणना केंद्रों का निर्धारण कर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

प्रखंड मतगणना केंद्र

पंडौल . राजनारायण उच्च महाविद्यालय ,पंडौल

झंझारपुर केजरीवाल उच्च विद्यालय ,झंझारपुर

राजनगर रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय ,राजनगर

अंधराठाढ़ी महंथ राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय ,अंधरा ठाढ़ी

बिस्फी विद्यापति उच्च विद्यालय ,बिस्फी

रहिका रामकृष्ण महाविद्यालय विज्ञान भवन, मधुबनी

कलुआही जगदीश नंदन महाविद्यालय ,मधुबनी

बेनीपट्टी अनुमंडल उपकारा, बेनीपट्टी

जयनगर उच्च विद्यालय ,जयनगर

खजौली विलट सिंह जनता प्लस टू मावि,बालिका, खजौली

बाबूबरही जगदीश नंदन उच्च विद्यालय प्लस टू बाबूबरही

फुलपरास श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही लदनियां उच्च विद्यालय महथा ,लदनियां

खुटौना प्लस टू उच्च विद्यालय ,खुटौना

हरलाखी दीनदयाल प्लस टू उच्च विद्यालय ,उमगांव

मधवापुर आरटीपीएस भवन एवं सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड परिसर ,मधवापुर

बासोपट्टी ईश्वरचंद्र सच्चिदानंद प्लस टू उच्च विद्यालय

घोघरडीहा चंद्रमुखी भोला महाविद्यालय डेवढ़ ,घोघरडीहा

मधेपुर हर्षपति सिंह महाविद्यालय ,मधेपुर

लौकही सूर्यप्रसाद उच्च विद्यालय ,लौकही

लखनौर प्लस टू धारावती उच्च विद्यालय ,लखनौर

45 बोतल शराब के साथ एक तस्कर िगरफ्तार

प्रतिनिधि 4 खुटौना

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में एसएसबी के लौकहा कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर रामाकांत पाठक के नेतृत्व में गश्ती की गयी. गश्ती के दौरान बाइक सवार सहित कॉर्टून में 45 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले सोंफी शराब बरामद की गयी. शराब की बोतलों के साथ हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 32 क्यू 4796

तथा धराये व्यक्ति को उत्पाद विभाग मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया. कैंप इंचार्ज श्री पाठक ने बताया कि राज्य में जबसे पूर्ण शराब बंदी हुई है और पड़ोसी देश नेपाल में खुला रूप से शराब कि बिक्री होने से सीमाई क्षेत्र में इसकी तस्करी में बढ़ोतरी हो गई है. फिर भी हमारी 35 वीं बटालियन एसएसबी के जवान गश्त लगाकर तस्करों को जीना मुहाल कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version