शहर में पांच से चलेगा विशेष सफाई अभियान
मधुबनी : शहर में अब विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. भारत सरकार के निर्देश पर नगर एवं आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने नप प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत शहर में 15 दिनों तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. निर्देश पर नप प्रशासन ने पहल शुरू कर […]
मधुबनी : शहर में अब विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. भारत सरकार के निर्देश पर नगर एवं आवास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने नप प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत शहर में 15 दिनों तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. निर्देश पर नप प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत होगी सफाई
शहर मुख्यालय में अब स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना चलायी जायेगी. इस योजना के तहत 5 मई से 20 मई तक शहर के हर सरकारी कार्यालय व प्रमुख चौक चौराहों पर नप प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान को अमली जामा पहनाने के दिशा में कवायद शुरू कर दी है.
मिलेगा पुरस्कार
केंद्र सरकार विशेष सफाई अभियान में बेहतर काम करने वाले नगर परिषद को पुरस्कृत भी करेगी. इसके लिये नप प्रशासन को सफाई कार्य का फोटो, बीडीओ व अन्य साक्ष्य देना होगा. इसके बाद केद्र सरकार कार्य का मूल्यांकन कर संबंधित नप प्रशासन को पुरस्कृत करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि नप प्रशासन आगामी 5 मई से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत कर देगी.