मधुबनी में डाक विभाग की बहाली में फर्जीवाड़ा

फर्जी प्रमाण पत्र पर 2007-08 में हुई थी बहाली, 28 कर्मचारी निलंबित मधुबनी : डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र पर कर्मियों की बहाली करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर तत्काल 18 डाक वाहक व 10 पोस्टमैन को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, अभी और कई पर गाज गिरना तय माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 5:17 AM

फर्जी प्रमाण पत्र पर 2007-08 में हुई थी बहाली, 28 कर्मचारी निलंबित

मधुबनी : डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र पर कर्मियों की बहाली करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर तत्काल 18 डाक वाहक व 10 पोस्टमैन को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, अभी और कई पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. जिस तरह से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली की गयी है, उससे कई बड़े अधिकारियों के भी लपेटे में आने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि इसकी जांच सीबीआइ कर रही है. इस फर्जीवाड़े का खुलासा सूचना का अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना
मधुबनी में डाक
से हुआ. जांच के बाद पहले चरण में 28 कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया. सर्किल कार्यालय मुजफ्फरपुर के सीबीआइ से जांच कराये जाने की अनुशंसा के बाद कई तथ्य सामने आते चले गये. इससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
28 कर्मी निलंबित. जांच में पहले चरण में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली के मामले में जिले के विभिन्न डाकघरों में पदस्थापित 18 डाक वाहक व डाक वितरक सहित 10 उप डाकपाल, पाकड़ मेल कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई डाक अधीक्षक ने सर्किल कार्यालय के निर्देश पर की है. जिन डाकघरों के कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है, उसमें पंडौल एसओ के सलेमपुर, सकरी , झंझारपुर, अरेड़, घोघरडीहा, बेल्हवाड़ सहित जिले के अन्य कई डाक घर के कर्मी शामिल हैं.
सीबीआई कर रही मामले की जांच
सर्किल कार्यालय के निर्देश पर कार्रवाई
डाक िवभाग में
मचा हड़कंप
एक दर्जन डाकघर संदेह के दायरे में
वर्ष 2007-2008 से अब तक फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली होने के मामले में जिले के कई डाकघर व अधिकारी भी संदेह के दायरे में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार इस अवधि में डाकपाल, डाक वाहक व डाक वितरक के पद पर बहाली की प्रक्रिया हुई थी. इसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाली कर दी गयी. इन कर्मियों को विभिन्न डाकघरों में तैनात भी कर दिया गया. इस मामले में मोटी रकम लिये जाने के बातों को भी इनकार नहीं किया जा सकता है. सूत्रों की मानें, तो कई अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अपनों की बहाली कर दी.

Next Article

Exit mobile version