जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उपवास

मधुबनी : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला परिषद द्वारा जेएनयू छात्रों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास स्टेशन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया गया. इस दौरान हुए नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते हुए राजू कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रशासन द्वारा दमनात्मक कार्रवाई छात्र के ऊपर से वापस लिया जाए. अन्यथा एआईएसएफ पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 4:39 AM

मधुबनी : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन जिला परिषद द्वारा जेएनयू छात्रों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास स्टेशन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया गया. इस दौरान हुए नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते हुए राजू कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रशासन द्वारा दमनात्मक कार्रवाई छात्र के ऊपर से वापस लिया जाए. अन्यथा एआईएसएफ पूरे देश के अंदर मुकम्मल संघर्ष जारी रखेगा. वहीं अनिल सिंह ने कहा की जेएनयू प्रशासन को अविलंब जारी भूख हड़ताल समाप्त कराने की पहल करनी चाहिए.

क्योंकि भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं की बिगड़ी हालात देश के छात्रों को सड़क पर संघर्ष करने पर मजबूर कर रही है. वहीं विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 1936 से देश के अंदर आजादी के लड़ाई से लेकर आज तक छात्रों के समस्या को लेकर उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है. वहीं सभा को मो. अशरफ, मो. अजहर, एजाज, साजन राम, संजीव मिश्रा, बबलू राम, सुमित राज सहित अन्य ने अपने विचार रखें.

Next Article

Exit mobile version