पंचायत चुनाव को लेकर धारा 144 लागू
बाबूबरही़ : पंचायत चुनाव 2016 को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में 14 मई को होने वाली चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया हैं. वीडीओं सह निर्वाची पदाधिकारी मो. मुर्शीद अंसारी ने कहा कि उक्त धारा के तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नही रह सकते हैं. कहा कि […]
बाबूबरही़ : पंचायत चुनाव 2016 को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में 14 मई को होने वाली चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया हैं. वीडीओं सह निर्वाची पदाधिकारी मो. मुर्शीद अंसारी ने कहा कि उक्त धारा के तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ नही रह सकते हैं.
कहा कि चुनाव के दिन बिना अनुमति के एक भी गाड़ी का परीचालन नही हो सकता हैं. वीडीओ ने कहा कि मध्य विद्यालय बाबूबरही मतदान केन्द्र सं. 109 एवम प्राथमिक विद्यालय मुरहद्दी छोटकी टोल मतदान केन्द्र सं.92 को मोडल मतदान केन्द्र बनाया गया हैं. जहां सारी सुविधा उपलब्ध रहेगा. कहा कि मतदान केन्द्र सं. 109 से वेवकास्टीगं की व्यवस्था की गयी है़ मतदान के दिन बाबूबरही पीएचसी में चिकित्सकों का एक दल 24 घंटा रहने का निर्देश दिया गया हैं. तािक जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल िकया जा सके़