बाधा पहुंचाने वालों पर होगी कार्रवाई
मधुबनी : पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान आगामी 14 मई को होगी. मतदान सात बजे सुबह से शाम पांच बजे तक होगी. मतदान को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाची पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के […]
मधुबनी : पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान आगामी 14 मई को होगी. मतदान सात बजे सुबह से शाम पांच बजे तक होगी. मतदान को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाची पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही. डीएम ने कहा कि छठे चरण में बाबूबरही प्रखंड के 20 पंचायतों के 274 वार्ड में 278 मतदान केद्र पर मतदान होगा.
जबकि 133301 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 70875 पुरुष एवं 62416 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं फुलपरास के कुल 14 पंचायतों के 200 वार्ड के लिये 211 मतदान केद्र बनाये गये हैं. यहां 104895 मतदाता हैं. जिसमें 54383 पुरुष एवं 50509 महिला मतदाता हैं. डीएम ने कहा कि छठे चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 489 है. पीसीसीपी की संख्या 122 सेक्टर 34, जोन 5 एंव सुपर जोन 4 बनाये गये हैं.
बाबूबरही प्रखंड में 238 भवन में बने मतदान केंद्र में 130 भवन अतिसंवेदनशील, 108 भवन संवेदनशील हैं. जबकि फुलपरास प्रखंड में कुल 111 भवन में सभी को अतिसंवेदनशील बनाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिसका दूरभाष नंबर 06276 – 224425 ,222296, 222225 है. जबकि फैक्स संख्या 222209 है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.