राशि हस्तांतरण में विलंब पर एओ व बैंक मैनेजर से स्पष्टीकरण

मधुबनी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण मद में मिलने वाली राशि का एडवाइस भेजने के बाद भी स्वीकृत विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में विभागीय लेखा पदाधिकारी और संबंधित बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से ससमय राशि हस्तांतरित नहीं होने को गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीपीओ एसएसए ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 5:47 AM

मधुबनी : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत भवन निर्माण मद में मिलने वाली राशि का एडवाइस भेजने के बाद भी स्वीकृत विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में विभागीय लेखा पदाधिकारी और संबंधित बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से ससमय राशि हस्तांतरित नहीं होने को गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीपीओ एसएसए ने दोनों से स्पष्टीकरण की मांग की है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रामाश्रय प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान करने के 31 दिन बाद एओ की लापरवाही के कारण चेक पर हस्ताक्षर किया गया और 25 अप्रैल 016 को इश्यू चेक का एडवाइस 09 मई 016 को बैंक में जमा कराया गया.

जिससे ससमय जिले के विभिन्न स्कूलों के भीएसएस के खाते में नहीं जा सका.

डीपीओ ने बताया कि इतना ही नहीं लेखा अधिकारी की मनमानी के कारण भवन निर्माण मद में तकनीकी पर्यवेक्षक को मिलने वाली एक प्रतिशत राशि भी उनके खाते में नहीं जमा कराया जा सका. उन्होंने बताया कि जब टीएस ने इसकी सूचना दी तो इस लापरवाही की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि राशि हस्तांतरण में विलंब के लिए संबंधित बैंक प्रबंधक भी कोई संतोषजनक जवाब देने की बजाय कर्मी की कमी बता कर मामले को टाल गये. जिससे इस मामले में इन दोनों की संलिप्तता और मनमानी उजागर हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन दोनों की मनमानी के कारण जहां सरकार और विभाग के लक्षित और स्वीकृत विकास कार्य को गति नहीं मिल रही है वही यह कर्तव्य में लापरवाही को भी दर्शाता है इसलिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version