Madhubani News. मधुबनी. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मनरेगा से मधुबनी में 8 लाख, 53 हजार 600 पौधारोपण किया जाएगा. ताकि मधुबनी को अधिक से अधिक वनच्छादित किया जा सके. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रामीण विकास विभाग से मिले लक्ष्य के विरुद्ध 3 हजार 692 पौधे लगाए गए हैं. बताया गया कि इस बार जिले में वर्षा की कमी के कारण शुरुआत में कम पौधे लगाए गए. पौधारोपण कार्य में अब तेजी आयेगी. विदित हो कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के पहल किये जा रहे हैं. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आम, अमरूद, जामुन, कटहल, शरीफा लगायें जा रहे हैं. वहीं किसानों द्वारा महोगनी, सागवान जैसे इमारती लकड़ी वाले पौधे भी लगाये जायेंगे. सरकारी कार्यालय परिसर एवं सड़क किनारे एकेशिया, गोल्ड मोहर, अर्जुन एवं यूकेलिप्टस जैसे पौधे लगाए जायेंगे. सार्वजनिक व निजी जमीन पर लगाये जायेंगे पौधे लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सार्वजनिक स्थानों एवं निजी जमीन पर भी पौधे लगाए जायेंगे. इसके अलावा गांव की सड़कों, नहर, नदियों के तट, कृषि फार्म, सरकारी एवं निजी तालाब, कालेज स्कूल परिसर में पौधारोपण किया जाएगा. किसान चाहे तो अपने जमीन में पौधारोपण करा सकते हैं. इसके लिए मनरेगा योजना से किसानों को मुफ्त पौधा दिया जाएगा. किसान अपनी इच्छा से पौधा लगा सकते हैं. पौधे के सिंचाई के लिए मिलेगा चापाकल पौधों के सिंचाई के लिए एक यूनिट पर एक चापाकल लगायें जायेंगे. निजी जमीन पर पौधा लगाने वाले को फायदा यह होगा कि पौधे की सुरक्षा के लिए एक मजदूर रखा जाएगा. विभाग उस व्यक्ति को पारिश्रमिक के तौर पर पांच साल तक रुपए देगी. जमीन मालिक भी इस योजना का लाभ उठा सकता है. जल जीवन हरियाली योजना सफल बनाने को कृषि वानिकी से जोड़ा गया जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए कृषि वानिकी योजना से जोड़ा गया है. इसके माध्यम से निजी जमीन पर पौधा लगाने वाले किसानों की जहां अचल संपत्ति बढ़ेगी, वहीं इसी बहाने किसानों को अपनी आय बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार राय ने कहा कि जिले को मिले लक्ष्य के अनुरूप पौधा लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. विभागीय निर्देश के अनुरूप समय सीमा के अंदर पौधारोपण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है