एनएच निर्माण को ले अनिश्चितकालीन चक्का जाम

मधुबनी : जयनगर -दरभंगा भाया रहिका एनएच 105 पथ का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा रहने को लेकर अन्य राहगीरों के अलावे इसकी जर्जरता की बदहाली झेल रहे कपसिया, लोहा, बिजलपुरा, मुरेठ के ग्रामीणों ने रविवार को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया. इस क्रम में ग्रामीणों ने कपसिया में एनएच 105 पर चौकी और बांस बल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 6:49 AM

मधुबनी : जयनगर -दरभंगा भाया रहिका एनएच 105 पथ का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा रहने को लेकर अन्य राहगीरों के अलावे इसकी जर्जरता की बदहाली झेल रहे कपसिया, लोहा, बिजलपुरा, मुरेठ के ग्रामीणों ने रविवार को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया. इस क्रम में ग्रामीणों ने कपसिया में एनएच 105 पर चौकी और बांस बल्ला लगाकर उक्त सड़क को जामकर प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाये. बताते चलें कि इससे पूर्व ग्रामीणों संयुक्त हस्ताक्षरित लिखित सूचना प्रधानमंत्री, केंद्रीय राजमार्ग मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री, डीएम ,

एसपी एसडीएम डीएसपी, बीडीओ एवं स्थानीय थानाध्यक्ष को दे दी थी. इस सड़क की जर्जरता और बदहाली पर इलाके के स्थानीय ग्रामीणों ने इससे पूर्व भी विभिन्न बैनर के तले इस सड़क निर्माण को लेकर वर्षों आंदोलन चलाये थे. जिसपर संज्ञान लेते हुए पिछले वर्ष विभाग द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. लेकिन, गिट्टी बिछाकर अधूरे छोड़े गये इस निर्माणाधीन पथ का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका जिसके कारण लोगों को वाहनों से तो दूर की बात रही पैदल चलना भी दूभर हो गया है. साथ ही सड़क से गुजरने वाली छोटे बड़े वाहनों के चक्के से लगकर उड़ने वाले मेटल से आये दिन दुकान या अपने घर दरवाजे में बैठे लोग और स्कूली बच्चे जख्मी होते रहते हैं. सड़क जाम आंदोलन का प्रमुख रूप से हिराकांत झा, सुधीर कुमार झा, मिहिर कुमार झा, विपुल मिश्र, विभाष राय, अख्तर अंसारी, जगन्नाथ ठाकुर, रामनारायण दक्ष, शब्बीर साह नेतृत्व कर रहे थे जबकि भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version