करेंगे.दुष्कर्म की प्राथमिकी
बेनीपट्टी/ मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने पडोसी मो. अहद अंसारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बेनीपट्टी एसएचओ मदन प्रसाद […]
बेनीपट्टी/ मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने पडोसी मो. अहद अंसारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बेनीपट्टी एसएचओ मदन प्रसाद ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए
मधुबनी भेज दिया है. उधर पुलिस नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता रविवार की सुबह शौच करने के लिए पास स्थित बांसबारी में गयी थी, जहां आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. काफी हो-हंगामा करने पर बचाने आये ससुर के साथ भी नामजद आरोपित ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को मधुबनी भेज दिया गया है.
मेडिकल जांच के लिए भेजी गयी पीिड़ता