जलधारी -रांटी पथ घंटों जाम
मधुबनी : शहर के 11 नं गुमटी के समीप सोमवार को एक ट्रक के खराब होने से जलधारी चौक से रांटी चौक जाने वाली पथ पर घंटो जाम रहा. रेल परिचालन में बाधा नहीं हो इसके लिये गुमटी का बैरियर झुका दिया गया था. हालांकि बाइक का परिचालन जारी रहा. लकिन बड़े वाहन की आवाजाही […]
मधुबनी : शहर के 11 नं गुमटी के समीप सोमवार को एक ट्रक के खराब होने से जलधारी चौक से रांटी चौक जाने वाली पथ पर घंटो जाम रहा. रेल परिचालन में बाधा नहीं हो इसके लिये गुमटी का बैरियर झुका दिया गया था. हालांकि बाइक का परिचालन जारी रहा. लकिन बड़े वाहन की आवाजाही घंटों बाधित रही. गुमती के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लोग जाम से हलकान रहे. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थित जस की तस बनी रही.