भारत-नेपाल सीमा के पास शराब सहित दो नशेड़ी धराये
खुटौना : एफ कंपनी के लौकहा एसएसबी के गश्ती दल ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा के निकट लौकहा ठाढ़ी गांव से सटे उतर नेपाली क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में आ रहे नशे में धुत दो व्यक्तियों मौके पर ही धर दबोचा. गश्ती कर रहे बल के कंपनी कमांडर रामाकान्त पाठक के अनुसार तीन व्यक्ति एक […]
खुटौना : एफ कंपनी के लौकहा एसएसबी के गश्ती दल ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा के निकट लौकहा ठाढ़ी गांव से सटे उतर नेपाली क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में आ रहे नशे में धुत दो व्यक्तियों मौके पर ही धर दबोचा. गश्ती कर रहे बल के कंपनी कमांडर रामाकान्त पाठक के अनुसार तीन व्यक्ति एक साथ नशे में धुत कपड़े के थैले में सामान लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. जवानों ने खदेड़ कर पकड़ना चाहा लेकिन झोला लिए व्यक्ति तेजी से नेपाली क्षेत्र में भाग निकला .जबकी दूसरा पकड़ा गया एवं तीसरा व्यक्ति नो मेंस लैंड पर बसे एक घर में जा छुपा.
घर की तलाशी के दौरान उस व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति लौकहा एसएसबी के सामने अपना नाम बसंत सहनी, जिला दरभंगा , थाना मनीगाछी का रहने वाला बताया है. तथा दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति संजय कुमार ने अपना घर उतर प्रदेश के लखनउ( लोहरा), थाना रायबरेली बताया है. तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से नेपाल निर्मित देशी शराब की दो बोतल भी बरामद हुई. उक्त दोनो को मधुबनी के उत्पाद विभाग के अधिकारी को सुपूर्द कर दिया गया.