जलनिकासी की व्यवस्था नहीं
उदासीनता. 2000 की आबादीवाली आदर्श नगर काॅलोनी में नाला नहीं मधुबनी : हर मनुष्य का सपना होता है कि शहर में एक अपना घर हो. जहां परिवार के साथ रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें तथा शहरी जिंदगी जिएं. पर शहर में आकर गांव से भी बदतर जिंदगी मिले तो आदमी अपने आप को कोसते […]
उदासीनता. 2000 की आबादीवाली आदर्श नगर काॅलोनी में नाला नहीं
मधुबनी : हर मनुष्य का सपना होता है कि शहर में एक अपना घर हो. जहां परिवार के साथ रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें तथा शहरी जिंदगी जिएं. पर शहर में आकर गांव से भी बदतर जिंदगी मिले तो आदमी अपने आप को कोसते हैं. शहर में आने से पहले सोचते हैं कि सड़क, बिजली, पानी, साफ- सफाई, पक्का नाला आदि की सुविधा होगी. शहर के आज भी कई मुहल्ले ऐसे हैं जहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
प्रभात खबर विभिन्न वार्डों में जल निकासी की समस्या को लेकर पाठकों को अवगत कराने की पहल शुरू कर रही है. इस कड़ी में हम अपने पाठकों को आदर्श नगर कॉलोनी की जल निकासी की समस्या से अवगत करा रहे हैं.
नहीं हुआ नाले का निर्माण: करीब 80 के दशक में शहर के उत्तर में एक कॉलोनी बसी. आज तकरीबन दो हजार की आबादी यहां रहती है. पर इस कॉलोनी का विकास पूरी तरह से अटका पड़ा है. बरसात के दिनों में आलम यह रहता है कि लोग घर छोड़ किसी रिश्तेदार के यहां पलायन कर जाते हैं. या फिर प्रथम मंजिल पर शरण लेते हैं. यह स्थिति इसलिए बनी रहती है कि जलजमाव के कारण लोगों के घरों में पानी रहता है. जलजमाव इसलिए क्योंकि यहां ना ही एक भी नाला का निर्माण हुआ है और ना ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है.
घरों में लगता है पानी: जल निकासी की व्यवस्था व नाला के निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में लगता है. आलम यह है कि लोग जो यहां अपना घर बना चुके हैं उन्हें पलायन करना पड़ रहा है. जो यहां रह रहे है किसी तरह तीन महीना बीताते हैं. उपर से सांप- बिच्छी का भय बना रहता है.
नहीं हुई पहल: नगर परिषद प्रशासन सुविधा के नाम पर होल्डिंग टैक्स लेती है.पर सुविधा देने के नाम पर चुप्पी साधे रहती है. मकान निर्माण के लिए नक्सा पास, लेकिन निर्माण के बाद भी कोई सुविधा नहीं. कॉलोनी में जल जमाव से निकासी के लिए नगर परिषद ने ना कोई ठोस योजना बनायी है और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की है.
काॅलोनी के लोग आक्रोशित : शहर के आदर्श नगर कॉलोनी की समस्या को लेकर कई सामाजिक संगठन व नागरिक आंदोलन करने का मन बनाया है. सड़क व नाला निर्माण तथा जल निकासी के लिए यहां के लोग कई बार पार्षद के जरिये नप प्रशासन को सूचित किया है.
पर इनके द्वारा इस दिशा में कोई पहल ना होने से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो नप प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.