रात भर गायब रही शहर की बिजली

मधुबनी : आंधी तूफान के बाद शहर में रात भर बिजली सेवा बाधित रही. बुधवार की सुबह तकरीबन 11 बजे विद्युत सेवा बहाल हो सकी. जानकारी के मुताबिक आंधी से 33 केवी के तार टूट जाने से विद्युत बाधित रही. शहर के सभी चारों फीडर में बिजली बाधित रहने के कारण उपभोक्ता हलकान रहे. 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:31 AM

मधुबनी : आंधी तूफान के बाद शहर में रात भर बिजली सेवा बाधित रही. बुधवार की सुबह तकरीबन 11 बजे विद्युत सेवा बहाल हो सकी. जानकारी के मुताबिक आंधी से 33 केवी के तार टूट जाने से विद्युत बाधित रही. शहर के सभी चारों फीडर में बिजली बाधित रहने के कारण उपभोक्ता हलकान रहे.

11 लाइन मैन के सहारे सप्लाई
शहरी क्षेत्र में लगभग 22 हजार विद्युत उपभोक्ता है. विभाग के पास 11 लाइन मैन है. सामान्य परिस्थिति में तो इनसे शहर का काम चल जाता है. लेकिन आंधी तूफान या कोई प्राकृतिक आपदा आने पर लाइन मैन को काफी परेशानी होती है. मंगलवार की रात आये तूफान से जहां कई जगह लाइन में गड़बड़ी हो गयी. वहीं संसाधन के अभाव के कारण मिस्त्री को काफी परेशानी का सामना करना परा.
मंगरौनी में गिरा ट्रांसफाॅर्मर
मंगलवार की रात आये तूफान में शहरी क्षेत्र के चारों फीडर का लाइन बाधित हो गया. रामनगर में 33 हजार तार पर बांस गिर जाने से बुधवार 12 बजे तक लाइन बाधित रहा. बाकी तीन फीडर इमरजेंसी,ओल्ड एवं न्यू फिडर का लाइन सुबह चालू हो पाया.
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मंगलवार को रात आये आंधी तूफान के कारण रात भर विद्युत सेवा बाधित रही. 33 हजार तार टूट जाने के कारण लाइन बाधित हो गया. रात में ही सहायक अभियंता के साथ बिजली मिस्त्री की टीम सर्वे कर लाइन चालू कर दी. लेकिन हाई वोल्टेज के कारण रात भर लाइन बाधित रही.
सुबह में कोशी फीडर जोड़ कर बांकी फीडर का लाइन चालू कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version