10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक होगा खाता का आधार पंजीकरण: क्षेत्रीय प्रबंधक

मधुबनी : बैंक खाता नंबर का पंजीकरण आवश्यक है. बिना पंजीकरण खाता के भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले किसी भी लाभ का भुगतान नहीं हो सकेगा. डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए खाता का आधार नंबर से पंजीकरण आवश्यक है. उक्त बातें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार […]

मधुबनी : बैंक खाता नंबर का पंजीकरण आवश्यक है. बिना पंजीकरण खाता के भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा दिये जाने वाले किसी भी लाभ का भुगतान नहीं हो सकेगा. डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए खाता का आधार नंबर से पंजीकरण आवश्यक है. उक्त बातें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने कही. अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 16 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 तक खोले गये खाता का आधार पंजीकरण किया जा रहा है.

क्षेत्रीय कार्यालय के 67 शाखा तथा 110 ग्राहक सेवा केंद्र पर आधार पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि 30 मई तक जनधन योजना अंतर्गत खोले गए करीब एक लाख एक हजार खाता को आधार पंजीकरण करने का लक्ष्य है. खाताधारक को निर्धारित तिथि तक पंजीकरण करा लेना आवश्यक है.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि अब तक केवल 12 हजार खाता का ही आधार से पंजीकरण हो सका है. उन्होंने ग्राहकों से कहा कि अपने शाखा एवं ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर खाता का आधार पंजीकरण करा लें. शाखा प्रबंधक एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को कई आवश्यक निर्देश भी दिये तथा ग्राहकों को हर संभव सहयोग करने को कहा है.
उन्होंने कहा कि इस खाता से जुड़े लोगों का एटीएम शाखा में आ चुका है. ग्राहक शाखा प्रबंधक एवं ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मिलकर अपना एटीएम प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें