युवती से दुष्कर्म कर चाकू गोद हत्या का प्रयास
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव की एक लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की नीयत से चाकू से गोद कर फेंक दिया गया. पुलिस ने लड़की के बयान पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को गांव के ही एक युवक ने घर से बुलाया फिर जबरन एक […]
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव की एक लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की नीयत से चाकू से गोद कर फेंक दिया गया. पुलिस ने लड़की के बयान पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को गांव के ही एक युवक ने घर से बुलाया फिर जबरन एक गाड़ी में बैठा कर भवानीपुर ले गया. उसके साथ दुष्कर्म कर साक्ष्य छिपाने के लिये उसका गला, हाथ व जांघ सहित अन्य जगहों पर चाकू से गोद दिया. मरा समझ कर आम के बगीचे में फेंक दिया.
इधर, लड़की के परिजनों की खोजबीन के क्रम में पता चला कि पंडौल थाना क्षेत्र के सिसवा भवानीपुर के आम के गाछी में एक लड़की घायल अवस्था में पड़ी है. परिजन वहां पहुंच कर लड़की को सदर अस्पताल ले आये. प्राथमिक इलाज करने वाले चिकित्सक डाॅ राजीव रंजन ने बताया कि लड़की को कई जगह चाकुओं से गोदा गया है.
लड़की ने गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में पुलिस के समक्ष बयान दिया कि मो. सुलेमान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके चिल्लाने पर मो. सुलेमान व उसके एक अन्य साथी ने मिल कर चाकू से उसके शरीर पर कई जगह वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया. दोनों आरोपितों ने उसे मरा समझकर सड़क किनारे एक आम के बगीचा में फेंक दिया. घटना की गंभीरता को देखते
बाकी
युवती से दुष्कर्म
सदर एसडीओ कुमार इंद्रप्रकाश भी सदर अस्पताल पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि लड़की ने दुष्कर्म की बात कही है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही सत्यता सामने आ सकती है. सदर अस्पताल से पीड़ित लड़की को डीएमसीएच भेजा गया है. लड़की ने बताया कि मो. सुलेमान ने उससे 44 हजार रुपये लिये थे. वह रुपये की मांग कर रही थी. इसी दौरान बुधवार की रात रुपये देने के बहाने मो. सुलेमान ने लड़की को घर से बुलाया. उसे जबरन गाड़ी पर बैठा कर ले गया और घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि मामला पूर्व में प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नगर थाना के खर्रा गांव में हुई घटना
पीड़िता डीएमसीएच रेफर, आरोपित युवक गिरफ्तार
उधार रुपये देने के बहाने घर से जबरन गाड़ी से भवानीपुर ले जाकर दिया घटना को अंजाम