एसएफसी नहीं ले रहा चावल पैक्स अध्यक्षों को परेशानी
बिस्फी : प्रखंड के दर्जन से अधिक पंचायत के पैक्स अध्यक्षो के द्वारा तैयार चावल एसएफसी के द्वारा नहीं लिये जाने को लेकर पंचायत पैक्स अध्यक्षों को भारी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है, नूरचक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव यादव ने बताया कि सहकारिता बैंक से लोन लेकर किसानो से पैक्स के माध्यम […]
बिस्फी : प्रखंड के दर्जन से अधिक पंचायत के पैक्स अध्यक्षो के द्वारा तैयार चावल एसएफसी के द्वारा नहीं लिये जाने को लेकर पंचायत पैक्स अध्यक्षों को भारी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है, नूरचक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव यादव ने बताया कि सहकारिता बैंक से लोन लेकर किसानो से पैक्स के माध्यम से राशि भुगतान कर धान की खरीद की गयी,
फरवरी माह में ही इस प्रखंड के नूरचक,सिधासो, एव खैरी बांका समेत कई पंचायत पैक्स अध्यक्षों ने पंडौल स्थित लक्ष्मी फूड राइस मिल में कुटाई के लिए चावल गिरा दिया. बताया जाता है कि राइस मिल के द्वारा तीन माह पूर्व ही पैक्सों का चावल एसएफसी गोदाम में देने को तैयार है ,लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण चावल नहीं लिया जा रहा है.