कार्बाइड वाला आम खाने से पेट खराब व गैस की अधिक परेशानी
मधुबनी : शहर में इन दिनों पके आम के नाम पर जहर बेचा जा रहा है. लोग पैसा देकर जाने अंजाने यह जहर खरीद भी रहे हैं. आज कल समय से पहले ही बाजार में कई प्रकार के आम बिकने लगा है.
इनमें से कई आम ऐसे हैं जिनको तोड़ने का समय एक माह बाद आने वाला है. पर व्यापारी पैसे कमाने के चक्कर में समय से पूर्व ही आम को तोड़कर उसे रासायनिक दवा देकर पका रहे हैं. फिर इसी हानिकारक दवा को बाजार में उतारा जा रहा है. ये आम हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. बाजार में इस समय आम उपर से जितने ही सुंदर दिखते हैं , उतने ही खाने पर खतरनाक हैं . फिर भी लोग धड़ल्ले से इसे खरीद रहे हैं.
मालदह सहित अन्य देहाती आम बाजार में उपलब्ध: बाजार में मालदह , बंबई , कृष्ण भोग , गुलाबखास सहित अन्य कई प्रकार के देसी आम उपलब्ध हैं. इन आमों के न तो पकने का समय अभी तक आया है और न ही तोड़ने का. पर व्यापारी इसे गांव देहात से खरीद कर समय से पूर्व ही बाजार में आम को उतार दिया है. जिसे धड़ल्ले से बाजार में बेचा जा रहा है. इन आम को कार्बाइड से पकाकर बेचा जा रहा है. वर्तमान में बाजार में इन आमों की कीमत 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो है.
शरीर के लिये हानिकारक: कार्बाडड से पकाये गये आम शरीर के लिये हानिकारक है. इससे कई प्रकार के बीमारी होने की संभावना बनी रहती है. खास कर पेट संबंधी बीमारी अधिक होती है. डॉक्टर विमलेश प्रकार की मानें तो इस समय कार्बाइड वाला आम खाने से पेट खराब व गैस की अधिक परेशानी होगी. इसके साथ ही अन्य घातक बीमारी भी हो सकती है.