43 पंचायतों में 26 को होगा मतदान

मधुबनी : जिले में नौवें चरण के पंचायत चुनाव में मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंड का चुनाव 26 मई को होगा. घोघरडीहा के 17 एवं मधेपुर के 26 पंचायतों को मिलाकर कुल 43 पंचायतों में मतदान होना है. घोघरडीहा प्रखंड में 146 मतदान केंद्र भवनों पर 230 मतदान केंद्र बनाये गये हैं यहां 222 वार्डों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:53 AM

मधुबनी : जिले में नौवें चरण के पंचायत चुनाव में मधेपुर एवं घोघरडीहा प्रखंड का चुनाव 26 मई को होगा. घोघरडीहा के 17 एवं मधेपुर के 26 पंचायतों को मिलाकर कुल 43 पंचायतों में मतदान होना है. घोघरडीहा प्रखंड में 146 मतदान केंद्र भवनों पर 230 मतदान केंद्र बनाये गये हैं यहां 222 वार्डों में चुनाव होना है. घोघरडीहा प्रखंड में 117620 मतदाताओं में 62115 पुरूष एवं 55408 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वहीं मधेपुर प्रखंड के 26 मतदान केंद्र पर 161456 मतदाताओं में 84157 पुरूष मतदाता एवं 77294 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 169 मतदान केंद्र भवनों पर 326 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 319 वार्ड पर चुनाव होना है. नवें चरण में मधेपुर व घोघरडीहा प्रखंड में कुल 3393 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें जिला परिषद के 34, पंचायत समिति सदस्य पद के 346, मुखया पद के 507, सरपंच के 247, ग्राम पंचायत सदस्य के 1457 एवं ग्राम कचहरी के 802 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

Next Article

Exit mobile version