रेलवे स्टेशन पर मनाया गया स्वच्छता दिवस

मधुबनी : मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश भर में रेलवे 26 मई से एक जून तक रेल हमसफर सप्ताह मना रहा है. रेल हमसफर सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया गया. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी स्वच्छता दिवस मनाया गया. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 6:04 AM

मधुबनी : मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश भर में रेलवे 26 मई से एक जून तक रेल हमसफर सप्ताह मना रहा है. रेल हमसफर सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता दिवस के रुप में मनाया गया. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी स्वच्छता दिवस मनाया गया. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया गया. इसको ले समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने मधुबनी रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था की गहन जांच की.

इसके अलावा खुद भी जगह – जगह जाकर सफाई करवाते देखे गये. इसके अलावा उन्होंने लोगों को भी गंदगी नहीं फैलाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि आज देश भर में छोटे – बड़े सभी स्टेशनों पर रेलवे के अधिकारी खुद सफाई की माॅनीटरिंग करेंगे. इसके अलावा ट्रेनों में भी सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जायेगी. गुरुवार को अधिकारियों ने घूम -घूम कर स्टेशन पर यात्रियों द्वारा फैलाये गये गंदगी साफ कराते देखे गये.

हालांकि स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण सफाई में व्यवधान भी नजर आ रहा था. सीनियर डीसीएम व उनके साथ आयी टीम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म , टिकट काउंटर , प्रतीक्षालय सहित अन्य जगहों पर सफाई की गहन जांच के साथ स्वच्छता के लिये यात्रियों को भी जागरुक किया. उन्होंने यात्रियों से यत्र तत्र पॉलीथिन, फलों के छिलके आदि नहीं फेंकने की बात कही. इससे पहले उन्होंने सकरी जंक्शन की भी सफाई व्यवस्था की गहन जांच की. सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलवे पूरे देश में 27 मई को सत्कार दिवस के रुप में मनायेगी. इसमें अधिकारियों द्वारा स्टेशनों व ट्रेनों में खानपान इकाईयों व पेयजल से संबंधित सुविधाओं के विषय में निरीक्षण करेंगे तथा यात्रियों से इस बाबत जानकारी लेंगे. 28 मई को सेवा दिवस के रुप में मनाया जायेगा. इसमें प्रत्येक ट्रेन में अधिकारी यात्रा करेंगे तथा यात्रियों से संवाद स्थापित कर सुनिश्चित करेंगे.कि सुविधाएं जरुरत के अनुरूप हो. 29 मई को सतर्कता दिवस के रुप में मनाया जायेगा. इसके तहत सभी ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलायी जायेगी. 30 मई को सामंजस्य दिवस दिवस मनाया जायेगा, इसके तहत रेलवे के अधिकारी रेलकर्मी व उनके परिवार के साथ मिलकर उनकी समस्या जानेंगे. 31 मई को व्यापारियों के साथ अधिकारी बैठक करेंगे. वहीं एक मई को रेल के आला अधिकारी प्रेस कांफ्रेस करेंगे.

Next Article

Exit mobile version