मधुबनी : रहिका थाना के सतघरा गांव निवासी सुनीला देवी द्वारा नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष फर्द बयान में गांव के ही मुखिया प्रत्याशी व उनके परिजनों पर चुनाव में वोट नहीं देने के रंजिश के खातिर मारपीट करने का आरोप लगाई है. इस संबंध में रहिका में थाना कांड संख्या 63/16 दर्ज की गई है.
पीड़िता सुनीला देवी ने चंदन कुमार, एकलक्ष्य महतो, पार्वती देवी, खुशबू कुमारी सभी सतघरा के निवासी को नामजद आरोपित बनाया है. ज्ञात हो कि रहिका प्रखंड में 2 मई को मतदान हुआ था. आरोपि पार्वती देवी मुखिया पद की प्रत्याशी थी.