नवजात को पिलायी पोलियो की खुराक

शुरुआत. एसीएमओ ने ड्राप पिलाकर किया उद्घाटन डोर टू डोर िपलायी जायेगी खुराक मधुबनी : पल्स पोलियो मई माह का राउंड रविवार को प्रारंभ हुआ. 29 मई से दो जून तक अिभयान चलेगा. सदर अस्पताल में एसीएमओ डाॅ अर्जुन प्रसाद ने नवजात को पोलियो की दवा की खुराक पिलाकर राउंड का शुभारंभ किया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 5:53 AM

शुरुआत. एसीएमओ ने ड्राप पिलाकर किया उद्घाटन

डोर टू डोर िपलायी जायेगी खुराक
मधुबनी : पल्स पोलियो मई माह का राउंड रविवार को प्रारंभ हुआ. 29 मई से दो जून तक अिभयान चलेगा. सदर अस्पताल में एसीएमओ डाॅ अर्जुन प्रसाद ने नवजात को पोलियो की दवा की खुराक पिलाकर राउंड का शुभारंभ किया. इस मौके पर एसीएओ डाॅ प्रसाद ने कहा कि जिले में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डोर टू डोर पोलियो की खुराक पिलाने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. सुपरवाइजर अपने दायित्व को समझे.
डीआइओ डाॅ एसके झा ने बताया कि मई 2016 पल्स पोलियो राउंड के लिए डोर टू डोर टीम 4045, टीटी टीम 375, मोबाइल टीम 119, एक सदस्यीय टीम 23, सुपरवाइजर 708, बच्चों का लक्ष्य 734534 घर चिह्नित 791441 एवं नवजात शिशु 11016 है. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत में सदर अस्पताल में डीआइओ डाॅ एसके झा, डा. सीके सिंह, डीएस डा. अजय नारायण प्रसाद, यूनिसेफ के एसएमसी डाॅ प्रमोद कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक सुशील कुमार पासवान व कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version