22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने घात लगा कर दिया घटना को अंजाम

जलेश्वर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज लक्षमिनियां गांव के वार्ड नं 8 निवासी हैं दोनों जांच में तीन भारतीय सहित चार बाइक जब्त मधवापुर : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती जिले महोत्तरी में इन दिनों सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के गश्ती दल ने तीन […]

जलेश्वर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

लक्षमिनियां गांव के वार्ड नं 8 निवासी हैं दोनों
जांच में तीन भारतीय सहित चार बाइक जब्त
मधवापुर : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के सीमावर्ती जिले महोत्तरी में इन दिनों सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के गश्ती दल ने तीन भारतीय नंबरों वाली बाइकों सहित कुल चार बाइकों को जब्त कर चोरी की जांच के लिये भिट्ठामोड़ भंसार कार्यालय में भेज दिया है. अभियान के क्रम में मंगलवार को महोत्तरी पुलिस ने जिला मुख्यालय जलेश्वर नगरपालिका के वार्ड नं 5 स्थित मटिहानी चैक, बस स्टैंड, वार्ड नं 1 एवं वार्ड नं 4 स्थित महेंद्र चैक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर इन बाइकों को जब्त किया.
इस बाबत जलेश्वर के पुलिस एसपी जनक भट्टराई ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बीआर05सी2874 नंबर की हीरो पैसन प्रो, बीआर30सी2128 नंबर की हीरो हौंडा एचएफ डीलक्स, बीआर30के1217 नंबर की तीन भारतीय बाइक सहित ज7प3199 नंबर की एक नेपाली पल्सर बाइक जब्त की गयी है, जिनका कुल अनुमानित मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये नेपाली है. श्री भट्टराई ने कहा कि जांच के दौरान पकड़े गए तीन भारतीय नंबर के बाइकों के कागजात नहीं होने एवं नेपाली नंबर के एक बाइक से संबंधित सूचना यातायात कार्यालय में नहीं मिल पाने के कारण इनके चोरी के होने की आशंका से इन सभी बाइकों को भंसार कार्यालय भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें