नेपाल में पिता-पुत्र पर हमला, गंभीर

पूर्व सभासद के पक्ष में गवाही पड़ी महंगी मधवापुर : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महोत्तरी जिला एनेकपा (माओवादी) की पूर्व सभासद बुधनी देवी महतो के साथ कुछ दिनों पूर्व हई मारपीट के मामले में उनके पक्ष में गवाही देनेवाले दो लोगों पर अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को घात लगाकर हमला कर दिया. अचानक हुए इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:27 AM

पूर्व सभासद के पक्ष में गवाही पड़ी महंगी

मधवापुर : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के महोत्तरी जिला एनेकपा (माओवादी) की पूर्व सभासद बुधनी देवी महतो के साथ कुछ दिनों पूर्व हई मारपीट के मामले में उनके पक्ष में गवाही देनेवाले दो लोगों पर अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को घात लगाकर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में लक्षमिनियां गांव के वार्ड नं 8 निवासी 70 वर्षीय सियासरन यादव एवं उनके पुत्र 35 वर्षीय गगन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए,
जिनका इलाज जलेश्वर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की प्रत्यक्षदर्शी रही उसी गांव की सावित्री देवी ने बताया कि रविवार को जिला अदालत में गवाही देनेवाले दोनों पिता-पुत्र पर मंगलवार की सुबह उनके गांव में ही 7-8 लोगों के समूह में रहे अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया. वहीं पूर्व सभासद बुधनी देवी महतो ने भी विगत दिनों गांव में स्थित विद्यालय के विषय में हुए विवाद में अपने ऊपर हमला होने व अपने पक्ष में गवाही देने वाले दोनों पिता-पुत्र पर गांव के ही व्यक्तियों द्वारा घात लगाकर हमला करने का दावा किया है. हमलावरों की पहचान पुलिस जांच में सार्वजनिक होने की बात कहते हुए उनके नाम का खुलासा उन्होंने नहीं किया है. इस बाबत महोत्तरी के पुलिस एसपी जनक भट्टराई ने बताया कि प्राथमिक जांच के क्रम में घायल पिता-पुत्र ने किसी के पक्ष या विपक्ष में गवाही क्यों दी इसके कारण मारपीट होने का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ये हमला राजनीतिक नहीं होकर पारिवारिक घटना प्रतीत हो रहा है. पुलिस जांच कर रही है और बाकी चीजों का खुलासा जांच के बाद जल्द ही कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version