profilePicture

शराब के नशे में तीन युवक गिरफ्तार

मधुबनी/मधवापुर : नेपाल के मटिहानी से शराब पीकर लौट रहे बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव के तीन युवक उत्पाद विभाग के मोबाइल टीम के हत्थे चढ़ गये. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तीनों युवक क्रमश: आनंद मिश्र, रौशन कुमार साह एवं नंद लाल मिश्र गुरुवार की देर शाम साढे़ सात बजे नेपाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 1:26 AM

मधुबनी/मधवापुर : नेपाल के मटिहानी से शराब पीकर लौट रहे बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा गांव के तीन युवक उत्पाद विभाग के मोबाइल टीम के हत्थे चढ़ गये. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तीनों युवक क्रमश: आनंद मिश्र, रौशन कुमार साह एवं नंद लाल मिश्र गुरुवार की देर शाम साढे़ सात बजे नेपाल के मटिहानी से अल्टो कार संख्या बीआर 06 से लौट रहा था. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान जब पूछताछ के लिए इन युवकों के गाड़ी को रोका तो ये जवान के साथ बदतमीजी करने लगे. तैनात जवान ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष और अपने अधिकारियों को दी.

इन अधिकारियों के पहुंचते ही उत्पाद विभाग द्वारा गठित मोबाइल टीम भी सीमा पर पहुंच गयी और ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच कर शराब के नशे में धुत इन युवकों को हिरासत में लेकर शुक्रवार की सुबह नियम संगत धारा के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन युवकों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत शराबबंदी के बाद भी शराब सेवन करने के जुर्म में मधवापुर थाना कांड संख्या 36/016 दर्ज कराया गया है. मोबाइल टीम में शैलेंद्र कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, सिंटू कुमार एवं मिथुन कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version