लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लो वोल्टेज की समस्या होगी दूर

मधुबनी :राजनगर पावर सब स्टेशन में एक और 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायगा. फिलहाल पावर सब स्टेशन में दो ट्रांसफार्मर 10 एमवीए व 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुये हैं. विभाग 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदल कर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगायेगा. ट्रांसफार्मर आ गयी है. क्षमता का विस्तार होने से 6 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 6:00 AM

मधुबनी :राजनगर पावर सब स्टेशन में एक और 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जायगा. फिलहाल पावर सब स्टेशन में दो ट्रांसफार्मर 10 एमवीए व 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुये हैं. विभाग 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदल कर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगायेगा. ट्रांसफार्मर आ गयी है. क्षमता का विस्तार होने से 6 से 7 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा. सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि एक दो दिन में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा.

शाम में लो वोल्टेज से परेशान रहे लोग: लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं. सबसे विकट समस्या शाम के वक्त रहती है. रविवार शाम में भी शहरवासी लो वोल्टेज से परेशान रहे. पंखा डोलते नजर आ रहा था. लो वोल्टेज इतनी कम थी की न तो इनवर्टर चार्ज हो रहे थे, न हीं फ्रिज ठंड हो रही थी.
सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त कर ली गयी. यह समस्या ऊपर से ही थी. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिये रोटेशन पर बिजली दी गयी.

Next Article

Exit mobile version