अनशन पर बैठी विवाहिता
मधुबनी : जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी उषा देवी ने ससुराल वालों द्वारा घर से निकाल दिये जाने व प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग के विरोध में अपने तीन बच्चों के साथ समाहरणालय स्थित अंबेदकर स्मारक पर आमरण अनशन शुरू कर दी है. इस आशय की सूचना पीड़ित ने अनुमंडल पदाधिकारी व जिला […]
मधुबनी : जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी उषा देवी ने ससुराल वालों द्वारा घर से निकाल दिये जाने व प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग के विरोध में अपने तीन बच्चों के साथ समाहरणालय स्थित अंबेदकर स्मारक पर आमरण अनशन शुरू कर दी है.
इस आशय की सूचना पीड़ित ने अनुमंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से दी है अपने आवेदन में उषा देवी ने अपने पति शोभित ठाकुर समेत ससुर घुरन ठाकुर, सास अरहुलिया देवी, जेठ आनंद ठाकुर, देवर रंजीत ठाकुर व जेठानी पुष्पा देवी पर मारपीट करने तथा घर से निकालने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है. अनशन स्थल पर उषा देवी अपने तीन बच्चों साक्षी कुमार-10 वर्ष, आदर्श कुमार-7वर्ष व अमृता कुमारी-तीन के साथ बैठी है.