पटना से पूर्णिया जा रही बस ट्रक से टकरायी
तीन की मौत, 30 से अधिक जख्मी मरनेवालों में एक वैशाली व एक सारण के, एक शव की नहीं हो सकी पहचान झंझारपुर (मधुबनी) : अरड़ियासंग्राम के समीप एनएच पर खड़े ट्रक से शनिवार की सुबह पटना से पूर्णिया जा रही एक बस टकरा गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 30 से […]
तीन की मौत, 30 से अधिक जख्मी
मरनेवालों में एक वैशाली व एक सारण के, एक शव की नहीं हो सकी पहचान
झंझारपुर (मधुबनी) : अरड़ियासंग्राम के समीप एनएच पर खड़े ट्रक से शनिवार की सुबह पटना से पूर्णिया जा रही एक बस टकरा गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक लोग घायल हो गये़ एक मृतक की पहचान कोदाय सराय हाजीपुर निवासी स्व. राम नारायण शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार शर्मा, दूसरे की पहचान गंडावन मशरक छपरा निवासी मो. जहील के पुत्र मो हासिम के रूप में की गयी है.
तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. संभावना जतायी जा रही है कि वह बस का खलासी था. पटना से यात्रियों से भरी बस पूर्णिया जा रही थी. सुबह करीब तीन बजे अरड़ियासंग्राम के समीप सड़क किनारे खड़े आम से लदे एक ट्रक से टकरा गयी. टक्कर की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बस का शीशा तोड़ कर घायलों को बस से बाहर निकाला.