फिर ट्रक से टकरायी बाइक, युवक की मौत

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के समीप रविवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. युवक झंझारपुर बाजार का निवासी था. झंझारपुर : एनएच किनारे खड़े ट्रक ने एक और युवक की जान ले ली. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के समीप रविवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एनएच पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:54 AM

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के समीप रविवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. युवक झंझारपुर बाजार का निवासी था.

झंझारपुर : एनएच किनारे खड़े ट्रक ने एक और युवक की जान ले ली. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान के समीप रविवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एनएच पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. जिसमें बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान झंझारपुर बाजार निवासी विजय खेतान के 25 वर्षीय पुत्र चंदन खेतान के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार चंदन खेतान अहले सुबह विदेश्वर स्थान में भगवान की पूजा करने अपने मोटरसाइकिल से आया था. पूजा अर्चना करने के बाद वह एनएच के रास्ते अपने घर वापस जा रहा था.
इसी बीच एनएच किनारे एक खड़े ट्रक के पीछे असंतुलन खो देने के कारण मोटरसाइकिल घुस गयी. जिसमें तत्काल ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना तत्काल ही थाना व परिजन को दी गयी. घटना की जानकारी होते ही भैरव स्थान थाना प्रभारी अनिल कुमार घटना स्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इधर घटना से परिवार सहित झंझारपुर बाजार में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं लोगों में आये दिन सड़क किनारे ट्रक लगा देने के कारण हो रहे दुर्घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है.
युवक एनएच के रास्ते लौट रहा था घर
ढाबा मालिकों को भी किया जायेगा आगाह
डीएम ने कहा है कि अक्सर ढाबा के समीप सड़क पर ट्रक एवं बस को लगा दिया जाता है. जिससे खतरा की आशंका बढ़ जाती है. इसको लेकर डीटीओ और संबंधित थाना प्रभारी को भी निर्देश दिया जा रहा है कि हर ढाबा मालिकों को यह सुझाव दें कि वे अपने ढाबा पर रूकने वाले ट्रक एवं बस चालकों को ढाबा परिसर में ही वाहन लगाने को कहे.

Next Article

Exit mobile version