रेडिमेड दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति
लौकही : प्रखंड के लौकही बाजार स्थित सर्फूदीन के रेडीमेड दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई. इसमें दुकान में रखे सभी कपड़ों के अलावे फर्नीचर भी जलकर राख हो गया. दुकानदार ने बताया कि वे शाम को दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब आया तो दुकान खोलते हीं यह दृश्य […]
लौकही : प्रखंड के लौकही बाजार स्थित सर्फूदीन के रेडीमेड दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई. इसमें दुकान में रखे सभी कपड़ों के अलावे फर्नीचर भी जलकर राख हो गया. दुकानदार ने बताया कि वे शाम को दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब आया तो दुकान खोलते हीं यह दृश्य देखा. दुकान खोलने के क्रम में आग की लपट से एक लड़के हीरा के घायल होने की सूचना है.
एसएसबी के विरोध में बंद रहा लौकही बाजार . लौकही: लौकही बाजार के व्यापारियों ने एसएसबी थरूआही कैंप के जवानों के रवैये से आक्रोशित हो सोमवार को बाजार बंद कर विरोध जताया. इनलोगों का आरोप था कि सीमा पर तैनात जवान बेवजह नेपाल से भारत या फिर भारत से नेपाल आने जाने वाले नागरिकों को परेशान करते है. रविवार को नेपाल के विजय कुमार जब बाजार से एक बैट्टी चार्ज करवाकर लौट रहे थे.
इसी क्रम में थरूआही के निकट सीमा पर तैनात जवानों ने उसे रोक कर उसके साथ मारपीट की और उससे 13 हजार नेपाली रुपया भी ले लिया. साथ ही इस घटना को एक नये मोड़ में तब्दील कर विजय के हाथों में शराब की दो बोतल देकर एक वीडीयो क्लिप तैया कर ली गयी. माना जा रहा है कि इस के सहारे विजय को झूठे मुकदमा में फंसाने की साजिश के तहत यह कार्रवाई की गयी है.