लौकही थाने के बलुवा गांव रहनेवाला है मच्छर यादव
Advertisement
लोडेड पिस्तौल के साथ अपराधी धराया
लौकही थाने के बलुवा गांव रहनेवाला है मच्छर यादव तलाशी के दौरान उसके गाड़ी से एक विदेशी शराब की बोतल भी बरामद खुटौना: स्थानीय पुलिस ने बाजार के इंदिरा चौक पर सोमवार को एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को मौके पर ही धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी लौकही थाना के बलुवा गांव निवासी रामभरोस […]
तलाशी के दौरान उसके गाड़ी से एक विदेशी शराब की बोतल भी बरामद
खुटौना: स्थानीय पुलिस ने बाजार के इंदिरा चौक पर सोमवार को एक लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी को मौके पर ही धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी लौकही थाना के बलुवा गांव निवासी रामभरोस यादव उर्फ मच्छर यादव बताया गया है. घटना स्थल पर उपस्थित भीड़ में एक ग्राम रक्षा दल के सदस्य बिनोद कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त अपराधी बीआर-बी2-एच, 0394 यामहा डेल्टा बॉक्स बाइक पर सवार थे.
जो इंदिरा चौक पर जयनगर की ओर से आ रहे एक साइकिल सवार को सामने टक्कर मार दी. जिसमें साइकिल सवार घायल हो गया. उधर नशे में धुत अपराधी भी बाइक सहित सहित सड़क किनारे जा गिरा जिस क्रम में कमर में रखा लोडेड विदेशी पिस्तौल सड़क पर जा गिरा.
लोगों की नजर पड़ते ही भीड़ लग गयी. वहां खड़े रक्षा दल के सदस्य श्री चौधरी ने अपनी साहस का परिचय देते हुए पिस्तौल समेत उक्त अपराधी को पकड़ लिया तथा पुलिस को खबर किया. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने अपने दलबल के साथ पहुंचकर उक्त अपराधी को अपने साथ थाना लाया. जहां तलाशी के दौरान उसके गाड़ी से एक विदेशी शराब की बोतल भी बरामद हुआ है. फुलपरास डीएसपी उमेश्वर चौधरी के द्वारा अपराधी से पूछताछ की जा रही है. मामले में पुलिस को कई अहम खुलासे की उम्मीद है. वहीं उक्त बाइक किसी स्थानीय व्यक्ति की होने की सुचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement