रिपोर्ट नहीं देने पर रुकेगा कमीशन
निर्धारित तिथि तक हर हाल मे जमा करें रिपोर्ट मधुबनी : पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान खरीद योजना में लापरवाही अब नहीं चलने वाली है. लापरवाही बरतने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी. गुरुवार को निबंधन सहयोग समिति पटना के निर्देश पर कॉपरेटिव बैंक के सभागार में संयुक्त निदेशक अशोक कुमार रजक ने जिला के सभी […]
निर्धारित तिथि तक हर हाल मे जमा करें रिपोर्ट
मधुबनी : पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान खरीद योजना में लापरवाही अब नहीं चलने वाली है. लापरवाही बरतने वाले पर कानूनी कार्रवाई होगी. गुरुवार को निबंधन सहयोग समिति पटना के निर्देश पर कॉपरेटिव बैंक के सभागार में संयुक्त निदेशक अशोक कुमार रजक ने जिला के सभी बीसीओ के साथ धान खरीद योजना के अंकेक्षण को लेकर बैठक की. सभी 399 पैक्स को चार्टर एकाउंटेंट से अपना अंकेक्षण कराना है. इससे वैसे पैक्स को अलग रखा गया है जो पैक्स पूर्व से डिफाल्टर हैं .
सहयोग नहीं करने वाले का रुकेगा वित्तीय फंड संयुक्त निदेशक ने सभी पैक्स को अंकेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने बीसीओ को निर्देश दिया की जो पैक्स अध्यक्ष अंकेक्षण कार्य में सहयोग नहीं करते हैं, उस पैक्स का सभी वित्तीय फंड को बंद कर, इसकी सूचना जिला सहकारिता पदाधिकारी दें.
30 तक जमा होगा सीएमआर
30 जून तक पैक्स अध्यक्ष खरीदे गये धान का सीएमआर जमा नहीं करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होनी तय है. संयुक्त निदेशक ने कहा है कि सीएमआर समय पर नहीं देने पर इसका दोष पैक्स अध्यक्षों का होगा. और ऐसे पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में संयुक्त निदेशक ने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए, उसमें किसी प्रकार का कोताही नहीं हो अगर इस तरह का बात सामने आता है. तो संबंधित सहयोग समिति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सहित सभी बीसीओ ने भाग लिया.