20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

मधुबनी : बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष शिवराम झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को वाट्सन मध्य विद्यालय में हुआ. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव की सेवा समाप्ति संबंधी पंचायती राज विभाग के निदेशक कुलदीप नारायण द्वारा निर्गत आदेश पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया […]

मधुबनी : बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष शिवराम झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को वाट्सन मध्य विद्यालय में हुआ. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव की सेवा समाप्ति संबंधी पंचायती राज विभाग के निदेशक कुलदीप नारायण द्वारा निर्गत आदेश पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायती राज विभाग के निदेशक के आदेश के विरुद्ध संगठन चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करेगी एवं सरकार को चेतावनी दिया

कि यदि सरकार 15 दिनों के भीतर निदेशक के आदेश को निरस्त करते हुए कचहरी सचिव की सेवा बरकरार संबंधी आदेश निर्गत नहीं करती है तो बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ उग्र आंदोलन कर सकती है. इसकी जवाबदेही सरकार की होगी. फिर सरकार उनकी मांगो को अनसुनी करती है

तो संघ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.बैठक को प्रधान सचिव रामरूप यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, शौचेंद्र कुमार चांद, मो. मुमताज, भोगेंद्र राम, सरोजगामी, अरुण ठाकुर, दिलीप पंडित, रमण कुमार याव, चंद्रवीर कामत, संतोष कुमार राम, दिनेश महता, विदेश्वर ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, सरोज कुमार, संतोष कुमार राम, मो. रजाउल्लाह, गणेश पासवान सहित दर्जनों ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें