न्यायालय की सुरक्षा में कोताही पर सवाल
Advertisement
कोर्ट परिसर से हटाया गया मेटर डिटेक्टर
न्यायालय की सुरक्षा में कोताही पर सवाल मधुबनी : व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में फिर से ढिलाई बरती जा रही है. सुरक्षा को लेकर दिये गये मेटल डिटेक्टर हटा लिया गया है. फिर से लोगों का व्यवहार न्यायालय परिसर में आवाजाही हो रही है. ऐसी बातें नहीं है कि व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा कर्मी […]
मधुबनी : व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था में फिर से ढिलाई बरती जा रही है. सुरक्षा को लेकर दिये गये मेटल डिटेक्टर हटा लिया गया है. फिर से लोगों का व्यवहार न्यायालय परिसर में आवाजाही हो रही है. ऐसी बातें नहीं है कि व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा कर्मी नहीं है, पर इनके हाथ में ना तो मेटल डिटेक्टर है और ना ही ये आने जाने वालों की सघन तलाशी ही ले रहे है. कई सिपाही दुकानों पर बैठे रहते हैं और लोग बेरोक टोक न्यायाधीश के इजलास तक चले जाते हैं.
आठ जगह तैनात सिपाही को मिला था डिटेक्टर : जिलों के न्यायालय परिसर में हुए हमले के बाद व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने की पहल शुरू की गयी थी. इसके तहत न्यायालय परिसर में प्रवेश के आठ द्वारों पर मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा कर्मी को तैनात कर दिया गया था.
पर महीना भी नहीं बीता कि नहीं न्यायालय में लगे सुरक्षा कर्मी से मेटल डिटेक्टर प्रशासन द्वारा जमा करा लिया गया है. अब सुरक्षा कर्मी बिना मेटल डिटेक्टर के तैनात हैं. न्यायालय में प्रवेश करने वालों की जांच नहीं हो पा रही है.
13 न्यायाधीश सहित सैकड़ों कर्मी रहते हैं मौजूद : व्यवहार न्यायालय में वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे ,मजिस्ट्रेट सहित सैकड़ों कर्मी न्यायालय में मौजूद रहते हैं. इसके साथ ही करीब 450 अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक करीब 200 , जिले भर से न्याय को लेकर सैकड़ों की संख्या में पक्षकार भी पहुंचते हैं. पर इन सब की सुरक्षा का कोई माकूल इंतजाम नहीं है.
26 सिपाही करते हैं सुरक्षा : न्यायालय की सुरक्षा 26 सिपाही करते है. इनमें 16 सिपाही का काम कार्य अवधि तक रहता है. जबकि दस सिपाही स्थायी तौर पर 24 घंटे की सुरक्षा के लिये लगाये गये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत एस पी अख्तर हुसैन ने बताया है कि चुनाव के दौरान मेटल डिटेक्टर को हटा दिया गया था. जल्द ही पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी जायेगी. न्यायालय की सुरक्षा के लिये प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement