गबन में पूर्व बीडीओ गिरफ्तार

लदनियां (मधुबनी) : इंदिरा आवास योजना में राशि गबन के मामले में लदनियां प्रखंड के पूर्व बीडीओ सरयुग दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्र वार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार 2010 में गजहारा पंचायत में मरे हुए लोगों के नाम पर इंदिरा आवास योजना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 2:51 AM

लदनियां (मधुबनी) : इंदिरा आवास योजना में राशि गबन के मामले में लदनियां प्रखंड के पूर्व बीडीओ सरयुग दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्र वार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार 2010 में गजहारा पंचायत में मरे हुए लोगों के नाम पर इंदिरा आवास योजना की राशि की निकासी की गयी थी. इसको लेकर खुद पूर्व बीडीओ सरयुग दास ने ही पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पर प्राथमिकी करायी थी. बाद में जब इस मामले का अनुसंधान किया गया, तो बीडीओ सरयुग दास भी गबन के मामले में संलिप्त पाये गये.
मामले में पूर्व में ही तत्कालीन मुखिया जीवेंद्र झा व पंचायत सचिव महेंद्र पासवान जेल जा चुके हैं. थाना प्रभारी पंकज आनंद ने बताया है कि भागलपुर स्थित उनके आवास से तिलका मांझी थाना के सहयोग से गुरु वार को गिरफ्तार कर उन्हें लदनियां थाना लाया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बीडीओ सरयुग दास ने ही इंदिरा आवास योजना में गड़बडी की गबन में पूर्व
प्राथमिकी करायी थी. इसमें उन्होंने गजहारा पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर आरोप लगाया था कि इन लोगों ने कई मरे हुए लोगों के नाम पर गलत तरीके से राशि की निकासी कर राशि का गबन कर लिया है. इसके तहत तत्कालीन बीडीओ सरयुग दास के बयान पर 32 /10 के तहत लदनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में जब इस मामले का अनुसंधान किया गया, तो श्री दास खुद ही इस मामले में संलिप्त पाये गये. वर्तमान में श्री दास सेवानिवृत हो भागलपुर स्थित अपने घर पर ही रह रहे थे.

Next Article

Exit mobile version