व्यवहार न्यायलय में मेटल डिटेक्टर से जांच शुरू

मधुबनी : त खबर में 18 जून को ‘ व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में कोताही ‘ शीर्षक से छपी खबर को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस खबर पर पहल करते हुए एसपी ने ना सिर्फ सार्जेंट मेजर से परिसर से हटाये गये मेटल डिटेक्टर को लेकर जांच के आदेश दिये. बल्कि जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:11 AM

मधुबनी : त खबर में 18 जून को ‘ व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में कोताही ‘ शीर्षक से छपी खबर को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस खबर पर पहल करते हुए एसपी ने ना सिर्फ सार्जेंट मेजर से परिसर से हटाये गये मेटल डिटेक्टर को लेकर जांच के आदेश दिये. बल्कि जल्द से जल्द मेटल डिटेक्टर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया.

निर्देश का पालन करते हुए सोमवार से एक बार फिर व्यवहार न्यायालय में आठ सिपाही को मेटल डिटेक्टर उपलब्ध करा दिया गया है. व्यवहार न्यायालय में आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा में तैनात सिपाही मेटल डिटेक्टर से जांच करने लगे हैं.
एसपी ने मांगी थी रिपोर्ट : हाल के दिनों में जिले भर में न्यायालय में हुए घटना को लेकर न्यायालय परिसर को सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की गई थी. इसके तहत न्यायालय परिसर में आठ प्रवेश द्वारा पर मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस दिया गया था. पर अचानक ही चुनाव के दौरान बिना वरीय अधिकारियों के संज्ञान या आदेश के ही मेटल डिटेक्टर को हटा दिया गया. इस मामले को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया.
आठ प्रवेश द्वार पर है सुरक्षा कर्मी
न्यायालय में प्रवेश के लिए चिह्नित आठ प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात है. सभी पुलिस कर्मी मेटल डिटेक्टर से लैस हैं तथा आने जाने वालों की सघन जांच एक बार फिर शुरू कर दी गयी है.
13 न्यायाधीश सहित सैकड़ों कर्मी रहते हैं मौजूद: व्यवहार न्यायालय में वर्तमान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित एडीजे मजिस्ट्रेट के 13 न्यायालयों में न्यायिक सुनवाई होती है. जिससे परिसर में करीब 450 अधिवक्ता, 200 अधिवक्ता लिपिक के साथ- साथ जिले भर से न्याय को लेकर सैकड़ों की संख्या में पक्षकार न्यायालय परिसर में उपस्थित रहते हैं.
अधिवक्ताओं में हर्ष:व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा से अधिवक्ताओं में खुशी है.
जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव सह प्रभारी महासचिव कमलेश कुंवर, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा है कि इससे न्यायालय में प्रवेश करने वालों अधिवक्ता व पक्षकार अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे.
नहीं बरती जायेगी कोताही
इस बाबत एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि व्यवहार न्यायालय
की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. पूरी तरह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मुहैया होगी.

Next Article

Exit mobile version