जानकीनगर समेत करीब दर्जनों गांवों का मुख्यालय से संपर्क कटा

जानकीनगर के घाट पर बना चचरी पुल बाढ़ के पानी में बहा, कटाव में तेजी मधेपुर : सी एवं भूतही बलान नदी के जलस्तर में रविवार को थोडी कमी आयी है. हालांकि बाढ का पानी अभी भी कई गांवों में फैला हुआ है. कोसी नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद बाढ़ का पानी बकुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:12 AM
जानकीनगर के घाट पर बना चचरी पुल बाढ़ के पानी में बहा, कटाव में तेजी
मधेपुर : सी एवं भूतही बलान नदी के जलस्तर में रविवार को थोडी कमी आयी है. हालांकि बाढ का पानी अभी भी कई गांवों में फैला हुआ है. कोसी नदी के जलस्तर में कमी के बावजूद बाढ़ का पानी बकुआ गांव में अभी भी तबाही की स्थिति बना रखी है. इधर भूतही बलान नदी के बाढ का पानी मटरस, विसनपुर,कबछुआ,श्रीपुर, गोढियारी आदि गांवों के चारों ओर फैला हुआ है. बाढ़ के पानी की तेज धारा में शनिवार की शाम जानकीनगर गांव के घाट पर बना बांस का चचरी पुल नदी में बह गया. इस चचरी पुल के बह जाने के कारण कोसी तटबंध के बीच बसी द्वालख, महपतिया,
जानकीनगर, बरियरवा, मेंहसा बलुआहा सहित कई गांवों के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है. अब इन गांवों के लोगों के आवाजाही का एक मात्र जरिया नाव ही बचा है. इन गांवों के हजारों की आबादी को आवागमन का सहारा एक मात्र नाव ही रह गया है. जानकीनगर गांव का घाट कोसी के आठ पंचायत के आबादी के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. इस घाट पर बने चचरी पुल के सहारे हजारों लोग प्रतिदिन नदी पार करते है.चचरी पुल बह जाने के कारण लोगों को प्रखंड मुख्यालय व बाजार पहुंचना कठिन बना हुआ है. जानकीनगर घाट का सरकारी नाव की फिलहाल मरम्मत चल रही है जिस कारण निजी नाव ही लोगों के आवागमन का सहारा बना हुआ है. नदी की तेज धारा ने जानकीनगर में भी कटाव शुरू कर दिया है. इस घाट पर महज एक ही निजी नाव के चलने के कारण लोगों को नदी पार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. इस घाट के सरकारी नाविक महेन्द्र सदाय एवं शनिचर सदाय ने बताया कि पिछले वर्ष अंचल प्रशासन के द्वारा नाव उपलब्ध कराया गया था. उस नाव की गहनी की जा रही है. बकुआ गांव में कोसी नदी अभी भी दबाव बना है. हालांकि नदी के जलस्तर में कमी आयी है पर कटाव अभी भी तेजी से हो रहा है. अभी भी लोग दहशत में हैं. ग्रामीण बताते है कि कोसी के इस रूप को देखकर हमलोग हैरान हैं कोसी के विकराल रूप को देखते हुए बकुआ पंचायत के मुखिया नीरज कुमार ने अंचल व जिला प्रशासन से नाव उपलब्ध कराने के साथ राहत बचाव कार्य चलाये जाने की मांग की है. इधर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सुन्दर यादव ने भी कोसी एवं भूतही बलान नदी के बाढ प्रभावित क्षेत्र में नाव व राहत कार्य चलाने की मांग प्रशासन से की है. अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि.नदी के जलस्तर में कमी आयी है. स्थित पर नजर रखी जा रही है. क्षेत्र के घाटों पर पांच बडी नावों की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version