डेढ़ दर्जन मामलों में पुलिस को थी भीमा की तलाश

मिली सफलता. 12 साल से पुलिस कर रही थी तलाश वीरपुर का आतंक कहे जाने वाले शातिर अपराधी भीमा यादव को पुलिस ने भैरव स्थान से िगरफ्तार किया. उसके पास से 13 कारतूस, 12 हजार नगद बरामद हुआ है. नेपाल में भी वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. मधुबनी : तिर अपराधी भीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 7:15 AM

मिली सफलता. 12 साल से पुलिस कर रही थी तलाश

वीरपुर का आतंक कहे जाने वाले शातिर अपराधी भीमा यादव को पुलिस ने भैरव स्थान से िगरफ्तार किया. उसके पास से 13 कारतूस, 12 हजार नगद बरामद हुआ है. नेपाल में भी वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
मधुबनी : तिर अपराधी भीमा यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात भैरव स्थान थाना क्षेत्र के समीप एनएच 57 पर हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही उसके पांच अन्य सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें लौकही थाना क्षेत्र के चंद्रगुप्त साह, रमेश कुमार, नंदी मंडल, राजेश कुमार एवं झंझारपुर नगर पंचायत के लोकेश कुमार शामिल है. जिस वक्त भीमा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया उस वक्त भीमा यादव के पास दो लोडेड पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 12 हजार नकद राशि बरामद हुई है.
वहीं एक सफारी गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. रविवार को झंझारपुर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान एस पी अख्तर हुसैन ने बताया है कि पुलिस को भीमा यादव के अपने सहयोगी और हथियारों के साथ एन एच के रास्ते आने की गुप्त सूचना थी. पुलिस पहले से ही तैयारी कर रखी थी. जैसे ही भीमा यादव की गाड़ी गुजरी की पुलिस ने उसे दबोच लिया. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि यह कार्रवाई लखनौर, मधेपुर एवं भैरवस्थान थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से किया. एस पी अख्तर हुसैन ने बताया है कि भीमा यादव पर कई हत्या व अन्य आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस की कई सालों से भीमा यादव की तलाश थी. वहीं पुलिस भीमा यादव के साथ धराये अन्य लोगों की आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाल रही है. पुलिस ने रविवार को भीमा यादव को झंझारपुर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version