जिप अध्यक्ष का चुनाव आज
पहले जिला परिषद सदस्यों को दिलायी जायेगी शपथ 25 दंडाधिकारी, 18 पुलिस पदाधिकारी व 110 पुलिस बल की तैनाती मधुबनी : जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में 56 जिला परिषद सदस्य हैं. डीआरडीए के सभा कक्ष में गुरुवार को सभी निर्वाचित […]
पहले जिला परिषद सदस्यों को दिलायी जायेगी शपथ
25 दंडाधिकारी, 18 पुलिस पदाधिकारी व 110 पुलिस बल की तैनाती
मधुबनी : जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में 56 जिला परिषद सदस्य हैं. डीआरडीए के सभा कक्ष में गुरुवार को सभी निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के पश्चात उन्हें भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी . इसके लिए सभी तैयारी अंतिम चरण में है. कार्यक्रम को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन के लिये दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों के साथ- साथ वीडियोग्राफी व सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है.
यहां -यहां रहेगी सुरक्षा व्यवस्था: दंडाधिकारी व पुलिस बल की निगाहे डीआरडीए भवन से लेकर स्टेशन चौक व कोतवाली चौक तक रहेगी. इस कार्य के लिए 25 दंडाधिकारी, 18 पुलिस पदाधिकारी व 110 पुलिस बल , इसमें महिला पुलिस बल भी शामिल है, तैनात किये गये हैं. इसके लिए दो वीडियोग्राफर व दो सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गये हैं. डीआरडीए के मुख्य प्रवेश द्वार उतरी पर चार दंडाधिकारी व तीन पुलिस पदाधिकारी तथा 5 शस्त्र पुलिस व 8 लाठी पुलिस तैनात रहेंगे. इसी प्रकार दक्षिणी द्वार पर 4 दंडाधिकारी, पोर्टिको प्रवेशद्वार पर 3, डीआरडीए प्रथम तल पर 2, सभा कक्ष के बाहर 4 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा अनुमंडल कार्यालय, वाटसन उच्च विद्यालय के पास दो- दो दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व 8-8 पुलिस जवान की तैनाती की गई है. इसके साथ ही समाहरणालय का उत्तरी गेट व दक्षिणी गेट बंद रहेगा. थाना चौक से स्टेशन चौक तथा अनुमंडल कार्यालय से कोतवाली चौक के लिए एक- एक दंडाधिकारी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी व 5-5 की संख्या में जवान गश्ती में रहेंगे.