10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्कलह ने ही महागंठबंधन से छीन ली अध्यक्ष की कुरसी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव मधुबनी : अंतत: महागंठबंधन के उसके ने महागंठबंधन के हाथ से जिप अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली. यदि अनीता देवी और मीना देवी के प्रत्याशी बनाये जाने पर सहमति बन गयी होती तो गुरुवार को आंकड़ा कुछ और ही होता. जिप अध्यक्ष पद […]

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव

मधुबनी : अंतत: महागंठबंधन के उसके ने महागंठबंधन के हाथ से जिप अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली. यदि अनीता देवी और मीना देवी के प्रत्याशी बनाये जाने पर सहमति बन गयी होती तो गुरुवार को आंकड़ा कुछ और ही होता. जिप अध्यक्ष पद को लेकर महागंठबंधन में शुरूआत से ही अंतर्कलह चल रही थी. जो मतदान के दौरान तक जारी रहा.
सुबह 11 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया: कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार को डीआरडीए के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ. सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू होने के पहले ही नवनिर्वाचित जिप सदस्य डीआरडीए के सदन कक्ष पहुंचने शुरू हो गए. 11 बजे दिन में जिप सदस्यों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई.
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष पद के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. अध्यक्ष पद के लिए एनडीए समर्थित शीला मंडल ने नामांकन किया.
वहीं महागठबंधन की प्रत्याशी मीना देवी व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अनीता देवी ने नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन के बाद मतदान की प्रक्रिया हुई. इसमें जीत एनडीए समर्थित शीला मंडल के हाथ लगी. शीला मंडल को कुल 22 मत, मीना देवी को 16 व अनीता कुमारी को 15 मत प्राप्त हुये, जबकि 3 मत अवैध पाया गया. अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए चार जिप सदस्यों ने नामांकन का पर्चा भरा. उपाध्यक्ष पद पर हुए मतदान में महागठबंधन के प्रत्याशी मो. मेराज आलम विजयी रहे उन्हें कुल 24 मत प्राप्त् हुए जबकि राजनारायण चौधरी को 17 मत, संजय कुमार को 11 एवं रमणजीत चौधरी को 2 मत प्राप्त हुए. वहीं दो मत अवैध हुआ. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने विजयी जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई.
समय रहते भाजपा का अंतर्कलह समाप्त हुआ तो हासिल हुई सत्ता
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की व्यवस्था
जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव एवं जिप सदस्य के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर गुरूवार को प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. थाना चौक से लेकर वाट्सन उच्च विद्यालय तक जगह जगह पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीआरडीए के उत्तरी मुख्य द्वार पर दो दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे. जांच मेटल डिटेक्टर से पुलिस कर्मी कर रहे थे.
बम निरोधक टीम ने की डीआरडीए परिसर की जांच : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिं ह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन के संयुक्त आदेश पर समूह पदाधिकारी विशेष शाखा सुबह 9 बजे डीआरडीए के पोर्टिको अवस्थित मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया ताकि बैठक में भाग लेने जाने वाले लोगों एवं सदस्यों की जांच की जा सके .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें