मधुबनीः रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव में राजस्व बकाया को लेकर विद्युत विभाग ने लाइन काट दी थी. ग्रामीण इस बाबत विभाग का दौर लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त गांव में पांच साल तक ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था.
जले ट्रांसफॉर्मर अवधि का भी बिल उपभोक्ता को भेज दिया गया था. इस लिए विभाग लाइन काट दिया. ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर 20 जनवरी को प्रभात खबर ने खबर छापी थी. विभाग द्वारा 21 फरवरी को ग्रामीणों के आवेदन एवं पेपर में छपी खबर को आधार मान कर कार्य पालक अभियंता अखिलेश कुमार, सहायक अभियंता अरविंद कुमार, जेइ प्रशांत कुमार ने स्थल निरीक्षण कर बिल सुधार कर लाइन चालू कर दिया. इस बाबत अखबार एवं विभाग के प्रति ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है.