मधुबनी : जिले में चल रहे नेशनल इलेक्टॉरल राल प्यूरीफिकेशन अभियान (एनईआरपी) के तह निर्वाचक सूची की गुणवत्ता का कार्य चल रहा है. इसके तहत आंगबाड़ी सेविका एवं पंचायत सचिव पिछले पांच वर्ष में पंजीकृत मृतकों की सूची प्राप्त कर रहे हैं. जिनका निर्वाचक सूची से नाम हटाना है. साथ ही निर्वाचक सूची को शत प्रतिशत फोटो युक्त बनाने का कार्य भी करना है. अब शहरी क्षेत्र में 1200 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1000 की आबादी पर मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
उपनिर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र का सीमांकन इस प्रकार से किया जाएगा कि एक टोले व एक परिवार के सभी मतदाताओं का नाम एक ही बूथ पर हो इसके लिए गुगल मैंपिग का सहारा लिया जाएगा. हर मतदान केंद्रों का अंक्षाश व देशांतर इसमें दर्ज किया जायेगा़ मतदाता सूची के संशोधन में ऑनलाइन इंट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है.