सकरी में कार की ठोकर से महिला की मौत

पंडौल : सकरी थाना से पश्चिम में एनएच 57 पर कार की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक सकरी थाना के मझरिया टोला निवासी इशरत परवीन (45) घर से दरभंगा जाने को निकली थी , जहां से वो आशापुर मजार पर जाने वाली थी. सकरी स्थित चर्म कारखाना के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 5:47 AM

पंडौल : सकरी थाना से पश्चिम में एनएच 57 पर कार की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक सकरी थाना के मझरिया टोला निवासी इशरत परवीन (45) घर से दरभंगा जाने को निकली थी , जहां से वो आशापुर मजार पर जाने वाली थी.

सकरी स्थित चर्म कारखाना के पास एनएच 57 को पार कर दूसरी तरफ जाने वाली थी कि दरभंगा से झंझारपुर की ओर जाने वाली एक कार ने ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच सड़क जाम कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने बताया की एक दर्जन से अधिक मौत का कारण सर्विस सड़क बन चुका है. फिर भी प्रशासन मूक दर्शक बना है. मृतका के भाई के अनुसार इशरत ईद की खरीदारी कर कल वो अपने लिए कपड़ा खरीद कर लायी थी.
आज वह अपने घर से आशापुर स्थित मजार पर जा रही थी जिसे उक्त कार ने ठोकर मार दिया. मौत की खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया , हर कोई घटना स्थल पर पहुंच विरोध जाता रहा था . कल ईद को लेकर हो रही तैयारी मातम में बदल गया. सकरी थाना एएसआई जयमंगल सिंह के अनुसार कार चालक फरार है तथा वाहन जब्त कर लिया गया है, जबकि शव को बिना पोस्टमार्टम उनके परिजनों को दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version